कटनी में ठग एवं पिण्डारियों पर उद्बोधन देंगे राजेंद्र चंद्रकांत राय

इंटैक स्थापना दिवस पर रायबहादुर हीरालाल स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन

राजेंद्र चंद्रकांत राय


कटनी। कटनी शहर के रायवाड़ा में 1 अक्टूबर 1867 में जन्मे ज्ञान के महासागर रायबहादुर हीरालाल जी की 157वीं जयंती और इंटैक कटनी चेप्टर के तीसरे स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 1 अक्टूबर को केसीएस कन्या शाला भवन स्थित भारत कोचिंग सेंटर सभागार में किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर जबलपुर के प्रतिष्ठित साहित्यकार और इतिहासकार राजेंद्र चंद्रकांत राय "ठग और पिण्डारियों" जैसे अपराधों पर ऐतिहासिक दृष्टिकोण से प्रकाश डालेंगे। उनका व्याख्यान उस काल के भयावह अपराध और उनसे जुड़ी कहानियों पर आधारित होगा, जब अंग्रेजी शासन में ये समूह काफी सक्रिय थे।

समारोह का आयोजन इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज (इंटैक) कटनी चेप्टर द्वारा किया जा रहा है, जो कि रायबहादुर हीरालाल जी की स्मृति में उनकी विरासत को संरक्षित करने और समाज में ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरुकता फैलाने का कार्य करता है। 1 अक्टूबर 2021 को स्थापित इस चेप्टर ने अपने तीन सालों में विरासत संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।

इस वर्ष के स्थापना दिवस पर कटनी चेप्टर रायबहादुर हीरालाल स्मृति व्याख्यानमाला की शुरुआत कर रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में इतिहास के गंभीर अध्येता और शोधकर्ता राजेंद्र चंद्रकांत राय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने कर्नल स्लीमन द्वारा तैयार की गई ठगों पर अंग्रेजी रिपोर्टों का गहन अध्ययन कर उनका हिंदी अनुवाद किया है।

कटनी चेप्टर द्वारा नगर के सभी बुद्धिजीवियों और इतिहास में रुचि रखने वाले नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का सादर आमंत्रण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post