जबलपुर रेल मंडल ने मनाया स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस


जबलपुर। भारतीय रेलवे के स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन जोर-शोर से जारी है। इस अवसर पर जबलपुर रेल मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस’ मनाया गया। अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों ने मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों और रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।

इस अभियान में पश्चिम मध्य रेल हाई स्कूल, लोको तलैया के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ड्राइंग, पेंटिंग, कविता और निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बच्चों ने स्वच्छता से जुड़े चित्र और पेंटिंग्स बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।

साथ ही, पूरे जबलपुर मंडल में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पश्चिम मध्य रेलवे विद्यालय, एनकेजे में ‘स्वच्छ भारत अभियान 2024’ के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा है’ विषय पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन रेलवे स्कूल एनकेजे (प्राइमरी एवं उच्च माध्यमिक सेक्शन) में किया गया।

उच्च माध्यमिक सेक्शन में हाउस-वाइज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्राचार्य के मार्गदर्शन और खेल प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में अम्पायर की जिम्मेदारी एस. बहीद, आर.के. जायसवाल और जे. पटेरिया ने निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

Post a Comment

और नया पुराने