जबलपुर। मंडल के वाणिज्य विभाग ने जबलपुर के स्टेशन पर बिकने वाली खाद्य समाग्री एवं वेंडरों की जांच का अभियांन चला कर अनेक अवैध वेंडरों को पकड़कर जुर्माना वसूलने के साथ ही अमानक समाग्री नष्ट करने का अभियान चलाया।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाये गए इस अभियान में सभी प्लेटफार्म पर कार्यवाही की जा रही हैं | जिसमें प्लेटफार्म पर अनाधिकृत रूप से अन्दर आने वाले वेंडरों की जांच की जा रही हैं | रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत सितम्बर में जबलपुर स्टेशन सहित मंडल पर 115 अवैध वेंडरों को पकड़कर आरपीएफ के सुपुर्द किया गया | 83 वेंडरों को मानक नियमों का उलंघन करने पर 37940 रूपये का जुर्माना वसूलने के साथ ही अमानक खाद्य सामग्री को नष्ट कर उन पर अर्थ दंड लगाया गया। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम के विशेष ड्राइव चलने के कारण पिछले माह की तुलना में अवैध वेंडरों को अधिक पकड़ा गया है। जिससे अवैध वेंडरों में हड़कंप है।
इस कार्यवाही में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह और ग्रेसियस नाजरत सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक एवं परिवेक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।
उल्लेखनीय है कि मंडल में यह कार्यवाही जबलपुर के साथ ही कटनी, मैहर, सतना, दमोह, सागर, करेली, नरसिंहपुर, पिपारिया आदि स्टेशनों पर भी की जा रही है। यह कार्यवाही आगे भी इसी तरह जारी रहेगी
एक टिप्पणी भेजें