जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने जबलपुर मण्डल में सजगता और संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 रेल कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इन कर्मियों ने संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई और हॉट एक्सल, समपार अवरोध, तथा ट्रैक पर अनचाही बाधाओं को समय रहते पहचानकर सावधानीपूर्वक रेल परिचालन में सहयोग दिया।
इन सम्मानित कर्मचारियों में महेश कुमार (कटनी साउथ), मोहम्मद राजिक (जबलपुर), तेजपाल मीना (जबलपुर), राकेश कुमार केन (खुरई), सुशील कुमार चौधरी (श्रीधाम), सुरेश कुमार (नरियावली, दमोह), अमर बहादुर यादव (बागरातवा), फूलचंद (रतनगांव), संजय कुमार पटेल, मनीष तिवारी, अनिल शुक्ला, सत्येंद्र ट्रैकमेंटेनर, श्री जगदीश, रामानंद, श्री संतोष, धर्मेंद्र, और सतीश (सभी सतना से) शामिल हैं।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ सुनील टेलर, आनंद कुमार, एके श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, सुबोध विश्वकर्मा, डॉ. निर्मला गुप्ता और हनुमान प्रसाद मीना सहित मंडल के अन्य प्रमुख शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
इस सम्मान समारोह में मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कर्मचारियों की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि इनका योगदान यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध रेल संचालन के लिए अतुलनीय है। ऐसे कर्मियों का प्रयास न केवल रेलवे बल्कि समस्त यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होता है।
एक टिप्पणी भेजें