कोविड-19 टीकों पर दुष्प्रभाव, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की

केवल सनसनी फैलाने के इरादे से दायर की गई जनहित याचिका : चीफ जस्टिस


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 रोधी टीकों के कारण खून में थक्का बनने जैसे दुष्प्रभाव का आरोप लगाने वाली एक जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया।

देश के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह जनहित याचिका केवल सनसनी फैलाने के इरादे से दायर की गई है। पीठ ने टिप्पणी की, इस पर कार्रवाई के लिए मुकदमा दायर करें। इसका क्या उपयोग है? कृपया यह भी समझें कि अगर आप टीका नहीं लगवाते हैं तो इसका क्या दुष्प्रभाव होगा। हम इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं करना चाहते, यह सिर्फ सनसनी पैदा करने के लिए है। याचिका प्रिया मिश्रा एवं अन्य द्वारा दायर की गई थी।

Post a Comment

और नया पुराने