उज्जैन की निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 चुनी गईं


मुंबई। मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल को ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024′ का प्रतिष्ठित ताज पहनाया गया है, और अब वह ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पोरवाल का पालन-पोषण मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ है, जहां से उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की।

पोरवाल ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, "यह अनुभव मेरे लिए शब्दों से परे है। मैं अब भी उतनी ही चकित और अभिभूत महसूस कर रही हूं, जितना मैं ताज पहनाए जाने से पहले थी। यह सब किसी स्वप्न जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन जब मैं अपने माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी देखती हूं, तो मेरा ह्रदय कृतज्ञता से भर जाता है। यह सफर अभी शुरू हुआ है, और मेरे सर्वश्रेष्ठ का आना अभी शेष है।"

दादरा और नगर हवेली की रेखा पांडे को प्रथम ‘रनर-अप’ और गुजरात की आयुषी ढोलकिया को द्वितीय ‘रनर-अप’ घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 30 राज्यों की विजेताओं ने हिस्सा लिया, जो ‘मिस इंडिया’ का ताज पाने के लिए फैशन, प्रतिभा, और व्यक्तित्व की विभिन्न कसौटियों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा में उतरीं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस वर्ष के ‘मिस इंडिया’ सौंदर्य प्रतियोगिता का यह 60वां संस्करण था, जिसमें छह दशकों में युवा महिलाओं के जीवन में आए बदलावों का उत्सव मनाया गया। यह प्रतियोगिता मनोरंजन, ग्लैमर, और फैशन की दुनिया में कई सफल करियर के लिए एक 'लॉन्चपैड' के रूप में जानी जाती है। इस अवसर पर प्रसिद्ध म्यूजिक ग्रुप ‘बैंड ऑफ बॉयज’ ने अपनी प्रस्तुति से महफिल को और भी यादगार बना दिया।

1980 की विजेता, पूर्व फेमिना मिस इंडिया संगीता बिजलानी, अभिनेता राघव जुयाल और गायत्री भारद्वाज ने भी मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। निर्णायक मंडल में बिजलानी के साथ निकिता म्हैसलकर, अनीस बज्मी, नेहा धूपिया, बॉस्को मार्टिस और मधुर भंडारकर शामिल थे, जिन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों का आंकलन किया।

Post a Comment

أحدث أقدم