छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 32 नक्सली ढेर



दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में अब तक 32 माओवादी मारे जा चुके हैं।
सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में अब तक 32 नक्सली मारे गये जिनमें से 28 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मुठभेड़ स्थल से अब तक एके-47 राइफल, एसएलआर जैसी ऑटोमैटिक बंदूकें व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़े कैडर के इनामी नक्सली भी मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ अभी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
अबूझमाड़ क्षेत्र में यह मुठभेड़ नेंदूर एवं थुलथुली गांव के जंगलों में हो रही है। पुलिस तथा नक्सलियों के बीच आज दोपहर से ही मुठभेड़ जारी है, जिसमें करीब 28 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं।
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी एक्स पर ट्वीट कर कहा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
श्री साय ने कहा,“जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”
वहीं बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने भी इस मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Post a Comment

أحدث أقدم