रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और विस्फोटक जांच अभियान तेज, यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फाइल फोटो
जबलपुर। प्रमुख त्योहारों और दीपावली के मद्देनजर जबलपुर रेल मंडल ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को व्यवस्थित करने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने हेतु विस्तृत सुरक्षा इंतजाम किए हैं। यात्रियों के लगेज में किसी भी प्रकार की विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री की जांच भी लगातार की जा रही है। इन अभियानों का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित करना है ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अप्रिय घटना से बचा जा सके। 
  • रेल सुरक्षा बल तैनात
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के नेतृत्व में प्रमुख स्टेशनों - जैसे जबलपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, और पिपरिया में यात्री प्रबंधन को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वाणिज्य विभाग से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, परिचालन विभाग से स्टेशन प्रबंधक, और संरक्षा विभाग से रेल सुरक्षा बल के अधिकारी इन स्टेशनों पर तैनात रहेंगे ताकि दीपावली, छठ पूजा और अन्य पर्वों पर बढ़ने वाली भीड़ का प्रबंधन सुगम और व्यवस्थित ढंग से हो सके।
  • यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच 
डॉ. मधुर वर्मा के मार्गदर्शन में जबलपुर स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की जा रही है, विशेष रूप से यह देखा जा रहा है कि कहीं पटाखे या अन्य ज्वलनशील पदार्थ तो मौजूद नहीं हैं। इस दौरान यात्रियों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे रेल यात्रा के दौरान ऐसे किसी भी खतरनाक सामान को अपने साथ न लाएं, जो यात्रा सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है। 

रेल प्रशासन ने स्टेशन के प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म पर भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुचारू व्यवस्था की है, जिसमें यात्रियों के बैठने और ठहरने की सुविधाओं का विस्तार भी शामिल है।

Post a Comment

أحدث أقدم