जबलपुर/बरगी नगर | म. प्र. जन अभियान परिषद बरगी विकासखंड अंतर्गत शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में परामर्शदाताओं ने सभी काल खंडों में छात्रों विषयवार अध्ययन कराया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् महाविद्यालय प्रांगण में जगह- जगह फैले हुई पन्नी, कचरा साफ़ करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में महाविद्यालय के बगीचे में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया । इसी क्रम में विकास खंड समन्वयक विनायक राव वडनेरकर, परामर्शदाता विजय खरे, डॉ. अमित पांडे, सुश्री रीना तेकाम और विनीता पटेल ने सभी छात्र-छात्राओं से स्वच्छता की आदत आचरण में लाने की अपील की।
एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق