भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार ने तीन जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की नियुक्ति की है। कल देर शाम राज्य शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मयंक अवस्थी, जो अब तक सीहोर के पुलिस अधीक्षक के पद पर थे, को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर जिले का एसपी नियुक्त किया गया है और रोहित काशवानी को विदिशा जिले का एसपी बनाया गया है।
इससे पहले श्री मंडलोई दतिया में विसबल में तैनात थे, श्री शुक्ला विदिशा जिले के एसपी थे और श्री काशवानी टीकमगढ़ जिले के एसपी के रूप में कार्यरत थे।
إرسال تعليق