सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने चलाया गया जागरूकता अभियान


जबलपुर। भारतीय रेलवे स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान 4.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल के सभी स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक के आस-पास, रेलवे कालोनियों आदि पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए एक वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया| जिसके तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु सभी स्टॉल संचालकों वा वेंडरों को जागरुक किया गया तथा स्वच्छता संबंधी अभियान से जुड़े रहने हेतु यात्रियों से हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आग्रह किया गया। वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प लिए तथा वेंडरों को भी जागरूक किया गया।  

अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करने एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। जबलपुर सहित पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल,कटनी, मैहर, सतना, रीवा, दमोह, सागर आदि स्टेशन क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा गहन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post