जबलपुर/बरगी नगर | जिडास में नर्मदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों को विकसित करने अनुभव साझा सह-संवाद कार्यशाला का आयोजन IGS-TNC संस्था के माध्यम से और SDIA के सहयोग से किया। कार्यशाला के प्रथम चरण में मैनेजर श्रीकांत श्रोति ने मां नर्मदा के क्षेत्र और महत्व की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. संदीप कुमार ने मां नर्मदा के साथ-साथ सहायक नदियों, नर्मदा नदी के संरक्षण व संवर्धन के विषय पर जानकारी दी। इसी क्रम में धर्म व संस्कृति, स्टेकहोल्डर्स/पार्टनरशिप और पालिसी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
द्वितीय चरण में उपस्थित प्रतिनिधियों ने डिस्कसन के माध्यम से नर्मदा नदी में कूड़ा-कचरा, पानी के बहाव में पन्नी, पूजन सामग्री, गंदगी करने वाले लोगों को रोकने में सहयोग करना, विषय पर ग्रुप के माध्यम से मंच पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर विनोद शर्मा, लाला राम, विजय खरे, परवेज़ ख़ान , राजेश खरे, राहुल श्रीवास्तव, आजीविका मिशन की सदस्य, स्व-सहायता महिला समूह की सदस्य तथा सक्रिय ग्रामीण कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही है। कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत श्रोति और महेंद्र पटेल ने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें