अब नहीं उड़ेगी कछपुरा मालगोदाम में धूल

मालगोदाम में सड़कों पर जमी धूल कण को रोकने के लिए तरल का छिड़काव

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा माल गोदाम साइडिंग में सड़कों पर लगातार जमा हो रही धूल और मिट्टी को नियंत्रण में लाने के लिए रेल प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाए हैं। वातावरण में धूलकण के असंख्य फैलाव और उससे होने वाले नुकसान को देखते हुए, इस स्थान पर तरल का छिड़काव किया गया है। यह कार्य रेलवे की पर्यावरण सुधार मुहिम का हिस्सा है, जो समय-समय पर प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में सक्रिय रहती है।

इस प्रयास के अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक की देखरेख में, कंपनी के प्रतिनिधि एसके गुप्ता ने कछपुरा माल गोदाम की सड़कों पर जमा धूल को दबाने हेतु तरल का छिड़काव किया। इस अवसर पर नवीन कनौजिया, पवन पटेल, और सौरभ खरे भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को एक संगठित प्रयास में तब्दील किया।

रेलवे का यह कदम भविष्य में मालगोदमों पर लदान, उतराई और ट्रकों के आवागमन से उठने वाली धूल को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा। इससे न केवल जल और वायु प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि समग्र पर्यावरणीय संतुलन में भी सुधार होगा।

Post a Comment

और नया पुराने