राज्य सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग के लिए तत्पर

सीएम डॉ. यादव ने उद्योगपतियों संग रीवा आरआईसी में किया व्यक्तिगत संवाद 
रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) के दौरान प्रमुख उद्योगपतियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर प्रदेश में औद्योगिक विकास और निवेश के नए अवसरों पर व्यापक चर्चा की।  

डॉ. यादव ने यह स्पष्ट किया कि आरआईसी के माध्यम से रीवा प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, जहाँ राज्य सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि सरकार ने निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग-हितैषी नीतियों को और सुदृढ़ किया है, जिससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को तीव्र गति मिलेगी।  

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन राघवेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم