चलती ट्रेन में बीमार यात्री को रेलवे ने दी तत्काल चिकित्सा सहायता, बचाई जान


जबलपुर। दानापुर से बेंगलुरु जा रही स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बीमार यात्री की जान रेलवे की तत्परता और चिकित्सा सहायता के कारण बचाई जा सकी। गाड़ी संख्या 03251, दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल में यात्रा कर रहे सच्चिदानंद सिंह, जो पैरालिसिस से ग्रसित थे, को अचानक सांस लेने में गंभीर दिक्कत का सामना करना पड़ा। जबलपुर स्टेशन पर पहुँचने से पहले ही वाणिज्य नियंत्रक को इसकी सूचना दी गई और मरीज के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता की मांग की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन में यह सुनिश्चित किया गया कि मरीज को सही समय पर मदद मिल सके। जबलपुर स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जयसवाल एवं उप स्टेशन प्रबंधक बलवंत राय की सहायता से मेडिकल टीम को तुरंत बुलाया गया। डॉ. रोहित यादव और नर्सिंग असिस्टेंट शुभांक की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचकर एक्सटेंशन बोर्ड के माध्यम से मरीज को नेबुलाइज किया, जिससे उनकी स्थिति स्थिर हुई। इसके बाद, मरीज को सुरक्षित स्थिति में ट्रेन द्वारा आगे के सफर पर रवाना किया गया। 

रेलवे द्वारा इस प्रकार की त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से एक यात्री की जान बच सकी, जो रेलवे की सेवाओं और यात्रियों के प्रति उसकी जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

Post a Comment

أحدث أقدم