रांझी तहसीली कार्यालय का हुआ उद्घाटन, एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी कई सुविधाएँ

 

जबलपुर। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय भवन रांझी का उद्घाटन केंट विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि और कलेक्टर दीपक सक्सेना की उपस्थिति मे लोकार्पण किया गया। संयुक्त तहसील कार्यालय भवन की कुल लागत 640 लाख रुपए है। संयुक्त कार्यालय भवन में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी, न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार, न्यायालय नायब तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, खाद्य सहायक कोषालय अधिकारी के कार्यालय रहेंगे। संयुक्त कार्यालय बनाए जाने से राजस्व के नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, रिकॉर्ड दुरुस्ती ,जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, निवास व आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, खाद्यान्न पर्ची व अन्य नागरिक सुविधा एक ही परिसर में आम जनता को उपलब्ध होंगे। 

  • रांझी में तहसील कार्यालय बनने का दादा का सपना पूरा हुआ : विधायक अशोक रोहाणी

इस अवसर विधायक अशोक रोहाणी ने कहा दादा का सपना था कि रांझी में तहसील कार्यालय बने|  मैंने आज अपने जन्मदिन को सार्थक कर दादा के सपने को पूरा किया, रांझी में तहसील कार्यालय का उद्घाटन कराया। रांझी की जनता को अपने जन्मदिन में सौगात दी। केंट विधानसभा की जनता को अब व्यर्थ में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभी कार्य रांझी तहसीली के माध्यम से पूर्ण हो सकेंगे। 

  • अशोक रोहाणी विकास कार्याें के लिए हमेशा चिंता करने वाले विधायक : सांसद आशीष दुबे  

इस मौके पर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि मैंने पहला ऐसा जनप्रतिनिधि देखा जो अपने हमेशा अपनी विधानसभा के विकास कार्याें के लिए चिंतित रहता है फिर भी वह इतने से संतुष्ट नहीं है, वह चाहता है कि मेरी विधानसभा की चर्चा जब भी हो वह प्रदेश की नंबर 01 विधानसभा में हो। राजसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा कि हम दादा की पाठशाला के विद्यार्थी हैं, हम सदा जनता की सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।

  • विविध कार्यक्रमों का आयोजन 

विधायक अशोक रोहाणी के जन्मदिवस के अवसर पर केंट विधानसभा में विभिन्न स्थानों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कन्या भोज के कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में रिंकू विज, दामोदर सोनी, सचिन जैन सहारा, निशांत झरिया, संतोषी ठाकुर, अनुराग दाहिया, सावित्री शाह, रीना ऋषि यादव, श्याम कनौजिया, गुड्डा केवट, संजय वर्मा, गोविंद यादव, पुष्पराज सिंह सेंगर, आशीष राव, डाॅ. कमल विश्वास, दशरथ पटेल, प्रभाशंकर कुशवाहा, जगदीप सिंह, आलोक मित्रा, हेमराज सराठे, सुधीर बेन, हैप्पी सिंह, पिंकू गुप्ता, मिक्की शर्मा, कैलाश रजक, जय रोहाणी, आकाश मलिक, महेश पासी, संजय बावरिया, चमन रजक, अंकित फ्रांसिस, दशरथ रजक, बबलू लालपुरी, बबलू शर्मा, उदीप रील, काके गूमर, सुंदर अग्रवाल, संजय कपूर, शेखर पिल्ले, बंटी शिवहरे, राहुल पिल्ले, विकास बावरिया, अजय पदम, संजय जैन, वेद महावर, राजू तोमर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم