स्वच्छ रेल स्वच्छ पटरी दिवस पर रेलवे ने चलाया सफाई अभियान


जबलपुर। संरक्षण के बाद स्वच्छता अब रेलवे की विशिष्ट पहचान बनने लगी है, जिसके लिए रेलवे हमेशा तत्पर रहती है। इसी कड़ी में जबलपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन में स्वच्छ रेल, स्वच्छ रेल परिसर बनाने का संकल्प के साथ 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन वाणिज्य, परिचालन एवं इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छ पटरी दिवस पर जबलपुर स्टेशन के साथ ही मण्डल के सभी स्टेशनों, सभी रेल खण्डों पर कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रैक के आस-पास गहन सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट वस्तुओं को एकत्रित कर उसे उचित स्थान पर डिस्पोज़ किया। साथ ही यात्रियों से स्वच्छता मिशन में अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की। इस अभियान के दौरान स्टेशन निदेशक रामजी लाल यादव एवं वाणिज्य निरीक्षक के साथ ही कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم