डीआरएम ने किया 'रन फॉर यूनिटी' का शुभारंभ, जबलपुर मंडल में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संकल्प


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। यह दौड़ डीआरएम कार्यालय से प्रारंभ होकर हाई कोर्ट चौराहे से होती हुई रेलवे स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई, जिसमें उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस की गरिमा में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने का शपथ दिलाई। 

इस आयोजन में अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सुनील टेलर, डॉ. निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, डॉ. मधुर वर्मा, इंजीनियर मनीष पटेल, राम बदन मिश्रा, अरुण कुमार, अक्षय कुमरावत, विवेक कुमार गुप्ता, अनिल कुमार श्रीवास्तव के साथ अन्य सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी, स्काउट गाइड, आरपीएफ और खेल विभाग के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 

इस आयोजन ने न केवल कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकता की भावना को पुनर्जीवित किया बल्कि उन्हें राष्ट्र की प्रगति और एकता के प्रति दृढ़ संकल्पित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post