जबलपुर। मप्र मानवधिकार आयोग ने जबलपुर शहर के कई जनहित के मुद्दों पर संज्ञान लिया है। आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के आधार पर मुख्यपीठ भोपाल में अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, संबंधितों को कार्यवाही का निर्देश देकर प्रतिवेदन मांगा है।
- खाली भूखंड को बनाया डंपिंग जोन, दुर्गंध से घरों में रहना दुश्वार
शताब्दीपुरम कॉलोनी के खाली भूखंड में नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है, जिससे खाली भूखंड डम्पिंग जोन बन गया है। इस कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है। और इस कारण क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं। नगर निगम आयुक्त से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
- जर्जर सड़क के कारण छात्रायें परेशान
माढ़ोताल क्षेत्र के कठौंदा बस्ती की छात्राओं को जर्जर सड़क होने से साइकिल होने के बावजूद उन्हें पैदल चलकर स्कूल तक जाना पड़ रहा है। पानी निकासी के लिये नाली नहीं होने से सड़क पर पानी बहता रहता है, जिस कारण जर्जर हो चुकी सड़क पर कीचड़ जैसी स्थिति बन जाती है। कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
- स्मार्ट टॉयलेट में लगे ताले, आस पास लगा गंदगी का अंबार
शहर के चौराहों के आसपास बनाये गये स्मार्ट टॉयलेट (जनसुविधा केंद्र) में ताले लगे होने के कारण तथा आसपास जगह-जगह गंदगी होने से आम नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। आयुक्त, नगर निगम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
- लकवाग्रस्त बुजुर्ग से जनपद कर्मी ने अवैध तरीके से वसूले 12 हजार रूपये
जिले के कुंडम जनपद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी द्वारा एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग को उसकी वृद्धावस्था पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास के लिये बुजुर्ग से 17 हजार रूपये की मांग करने का मामला सामने आया है। लकवाग्रस्त बुजुर्ग ने जनपद में उसकी वृद्धावस्था पेंशन एवं पीएम आवास के लिये आवेदन दिया था। कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
- साहब, गरीब बच्चों की आंगनवाड़ी को बख्श दो
जिले ग्राम पंचायत सालीवाडा के नीमखेड़ा गाँव में संचालित आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे आंगनबाड़ी के बाजू से बहने वाली नाली का पानी आंगनबाड़ी के अंदर जाने लगा है। आंगनबाड़ी के गेट पर गंदगी और पानी के कारण यहाँ आने वाले बच्चे फिसल कर गिर रहे हैं। कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
- मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिये महीनों से चक्कर काट रहे परिजन
शहर के अधारताल निवासी एक महिला को अपने पति की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होने के बाद पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये विगत छह माह से भटकना एवं परेशान होना पड़ रहा है। महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विगत छह माह से चक्कर काट रही है। डीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
- अनाथ बच्चों को नहीं मिल रही सहायता राशि
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को मिलने वाली 4000-4000 रूपये की सहायता राशि शासन द्वारा भेजी जाने के बावजूद संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक जबलपुर के कई अनाथ बच्चों के खाते में राशि नहीं पहुंचाई गई है। प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
- हर तरफ दलदल, घर से बाहर निकलना भी हुआ दुश्वार
लमती क्षेत्र में मुख्य सड़क ही दलदल में तब्दील हो गई है। वाहन चलाना तो दूर लोग कीचड़ और पानी के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
- तीन माह से बंद पड़ा ट्रांसफार्मर
जिले के सिलौड़ी क्षेत्र के नेगई में किसानों एवं ग्रामीणों के लिये लगे ट्रांसफार्मर के विगत तीन माह से बंद पड़े होने से बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण वहां के किसान अपने खेत में सिंचाई नहीं कर पा रहे है। कार्यपालन यंत्री, म०प्र० पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण क० लि० से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
إرسال تعليق