रेलवे के स्वच्छता प्रयासों की यात्रियों ने की खुलकर सराहना
जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत, भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित इस रेल चौपाल का उद्देश्य यात्रियों के साथ सीधे संवाद स्थापित करना था, जहाँ स्वच्छता के प्रति यात्रियों के विचार और अनुभवों को समझने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक ने यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और रेलवे में स्वच्छता के प्रति उनकी संतुष्टि व सुझावों को गहराई से जाना। यात्रियों ने रेलवे के स्वच्छता प्रयासों की सराहना की और अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ दीं, साथ ही सुझाव भी दिए कि और किन तरीकों से स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
रेल चौपाल में मिले फीडबैक और सुझावों को संज्ञान में लेते हुए एसीएम ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही, रेलवे स्टाफ को स्टेशन परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, कचरा पात्रों का उपयोग सुनिश्चित करने और गंदगी न फैलाने के निर्देश भी दिए गए। इस पहल के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
इस विशेष अवसर पर स्टेशन निदेशक, वाणिज्य निरीक्षक समेत अन्य रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में यात्री भी उपस्थित रहे। इसी तरह के चौपाल मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि स्वच्छता और यात्रियों की संतुष्टि के स्तर को निरंतर बढ़ाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें