सतना स्टेशन पर रेल चौपाल के माध्यम से यात्रियों से किया संवाद
जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में सतना रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल का आयोजन किया गया। इस रेल चौपाल का आयोजन भारतीय रेल द्वारा स्वच्छता अभियान 4.0 के सिलसिले में आयोजित किया जा रहा है। रेल चौपाल के माध्यम से सहायक वाणिज्य प्रबंधक ग्रेसियस नाजरत ने रेलवे यात्रियों से सीधा संवाद किया और साफ-सफाई को लेकर उनका फीडबैक को जाना। अधिकांश रेल यात्रियों ने रेलवे के प्रयासों को सराहा और स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों के प्रति संतुष्टि जाहिर की और स्वच्छता को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। एसीएम ने रेल चौपाल के माध्यम से रेल यात्रियों द्वारा प्राप्त सुझाओं, फीडबैक एवं समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बेहतर यात्री सुविधाओं को मुहैया कराने का आश्वाशन दिया। इसी तरह अन्य स्टेशनों पर भी चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक, वाणिज्य निरीक्षक अन्य रेलवे स्टाफ एवं बड़ी संख्या में रेल यात्री उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें