मेडिकल में एम्बुलेंस माफिया कर रहा मनमानी: तय कर रहा प्री-पेड बूथ से एम्बुलेंस का किराया

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मांगी कार्यवाही रिपोर्ट


जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में एम्बुलेंस सेवा के लिए स्थापित प्री-पेड बूथ होने के बावजूद, एम्बुलेंस माफिया द्वारा मनमाने ढंग से किराया तय करने का मामला सामने आया है। एम्बुलेंस माफिया मरीजों के परिजनों से मनचाहा किराया वसूल रहा है, जिससे परिजनों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

इस गंभीर मामले पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय की प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर यह मामला भोपाल में आयोग की मुख्य पीठ के सामने रखा गया। अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने इसे मानव अधिकारों के हनन का गंभीर मुद्दा मानते हुए जबलपुर के जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच कराई और तीन सप्ताह के भीतर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा है।

Post a Comment

और नया पुराने