जबलपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का सागर स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव दिया गया है।
3 नवम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 07:35/07:40 बजे एवं इसी प्रकार 5 नवम्बर 2024 से गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सागर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 14:45/14:50 बजे रहेगा।
इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है।
إرسال تعليق