जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा में वृद्धि के लिए आज बुधवार 6 नवंबर से जबलपुर- वेरावल-जबलपुर के मध्य चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11464 का अस्थाई ठहराव बनखेड़ी स्टेशन पर दिया जा रहा है। यह गाड़ी जबलपुर मंडल के श्रीधाम, करक बेल, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, सालीचौका रोड, बनखेड़ी, पिपरिया, सुहागपुर स्टेशन पर हाल्ट करके गन्तव्य को जाएगी।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 11463 वेरावल- जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 7 नवंबर को जबलपुर मंडल के बनखेड़ी स्टेशन पर सुबह 10:29 बजे रुककर 10:30 बजे प्रस्थान करते हुए साली चौका रोड, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, करक बेल, श्रीधाम, मदन महल से चलकर जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के प्रथम ठहराव पर आयोजित समारोह में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, श्रीमती माया नारोलिया (राज्यसभा) एवं स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी भी उपस्थित रहेंगे।
إرسال تعليق