जबलपुर। जबलपुर मंडल में रेलवे वाणिज्य विभाग ने रेलवे स्टेशनों पर विक्रय की जा रही खाद्य वस्तुओं और वेंडरों की गहनता से जांच-पड़ताल कर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए अनेक अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा और उन पर भारी जुर्माना लगाया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री प्रदान करना और प्लेटफार्मों को अवांछित विक्रेताओं से मुक्त रखना था। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देश पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय शशांक गुप्ता के मार्गदर्शन में यह व्यापक अभियान प्लेटफार्म 1 से लेकर प्लेटफार्म 6 तक चलाया गया। इस दौरान स्टेशन पर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले सभी वेंडरों की सघन जांच की गई।
अक्टूबर माह में रेलवे अधिनियम की धारा 144 का पालन करते हुए, जबलपुर समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर कुल 81 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंपा गया। इसके साथ ही, 107 वेंडरों पर मानकों का उल्लंघन करने के कारण 52,350 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया। अमानक खाद्य सामग्री को वहीं नष्ट कर, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस विशेष अभियान के चलते पिछले माह की तुलना में अवैध वेंडरों की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
इस कार्यवाही में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह और ग्रेसियस नाजरत सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षकों और परिवेक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
यह भी उल्लेखनीय है कि यह अभियान केवल जबलपुर तक सीमित नहीं रहा; इसके अंतर्गत कटनी, मैहर, सतना, दमोह, सागर, करेली, नरसिंहपुर और पिपारिया सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी कार्यवाही की गई है, ताकि इन स्टेशनों पर अवांछित तत्वों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
एक टिप्पणी भेजें