सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के पहली मेडिसिटी और चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया


उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में भूमिपूजन किया। इस दौरान वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया।

इस दौरान उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, सतीश मालवीय, जितेन्द्र सिंह पंड्‌या, डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, आईएमए सदस्य, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post