कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को दावा किया कि झारखण्ड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी
श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखण्ड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कोडरमा से उनका अलग लगाव है, इसबार कोडरमा सीट पर राजद की जीत होगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी झारखण्ड आए तो जा भी रहें है। अब नरेंद्र मोदी कोई फैक्टर नही है।
राजद अध्यक्ष ने बंटेंगे, तो कटेंगे के सवाल पर कहा कि ये सब फालतू बातें है।भाजपा को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर पार्टी राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, झारखण्ड प्रभारी जय प्रकाश यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव समेत कई नेता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें