पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख नहीं एक-एक करोड़ मिले : अखिलेश यादव

मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की हुई है मौत


लखनऊ/झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शनिवार को मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे सरकार की लापरवाही बताते हुए प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा,

“झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद और चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही या खराब गुणवत्ता वाले ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के कारण हुआ है।”

झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। 

उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अखिलेश ने स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास न तो शक्ति है और न ही इच्छाशक्ति। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने और झुलसे हुए बच्चों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी अपील की।

Post a Comment

أحدث أقدم