प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, कटनी स्टेशन पर रेलवे ने स्वास्थ्य सेवा में की नई पहल


जबलपुर। मध्यप्रदेश में रेलवे ढांचे को उन्नत बनाने के दिशा में एक नया कदम उठाते हुए, भारतीय रेलवे ने इस वर्ष बजट में राज्य को रिकॉर्ड 15,143 करोड़ रुपये का आवंटन दिया है। वर्तमान में प्रदेश में 81,000 करोड़ रुपये से अधिक की विविध परियोजनाएँ सक्रिय हैं, जिनसे न केवल रेल संपर्क बढ़ेगा, बल्कि राज्य का विकास नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकेगा।

इस प्रयास की कड़ी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा, बिहार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जबलपुर मंडल के कटनी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस केंद्र के माध्यम से रेलवे ने एक और अभिनव पहल की शुरुआत की है, जो न केवल यात्रियों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगी, बल्कि यह जन स्वास्थ्य सेवाओं में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अंतर्गत स्थापित इस केंद्र पर यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ये दवाएं उन महंगे ब्रांडेड विकल्पों के समान प्रभावशाली होंगी, लेकिन कीमत में बेहद किफायती होंगी। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए, यह पहल दीर्घकालिक रोगों में उपचार का एक सस्ता विकल्प प्रदान करेगी, जिससे महंगे इलाज का बोझ कम हो सकेगा।

कटनी स्टेशन पर आयोजित इस शुभारंभ समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जैसे दीपक टंडन, शशांक श्रीवास्तव, सुधीर मिश्रा, पवन मित्तल, विकास द्विवेदी, राम रतन पायल, रणवीर कर्ण, और आशीष गुप्ता की उपस्थिति रही। 

रेलवे प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, विवेक गुप्ता, शशांक गुप्ता, रोहित सिंह, और जेपी पाठक के साथ साथ गणमान्य नागरिकों ने भी इस विशेष अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Post a Comment

Previous Post Next Post