भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा की है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने हेतु एक जनवरी से चार नए विशेष मिशन का शुभारंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के उन वर्गों की दशा में सुधार लाने का संकल्प लिया है जो वर्षों से उपेक्षित और संसाधनों की कमी का सामना करते आए हैं। राज्य सरकार इस दिशा में युवाओं, महिलाओं, किसानों, और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रही है और जनवरी 2025 से इन वर्गों के सशक्तिकरण के लिए मिशन मोड में कार्यरत होगी।
आधिकारिक बयान में डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह संकल्प न केवल इन वंचित वर्गों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का है बल्कि उनमें आत्म-निर्भरता और आत्मविश्वास की भावना विकसित करने का भी है। मध्यप्रदेश सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए उनके जीवन को अधिक समृद्ध और स्वावलंबी बनाने की ओर अग्रसर है। इसके लिए प्रदेश में एक जनवरी 2025 से चार प्रमुख मिशन – युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारंभ किए जाएंगे। इन अभियानों का उद्देश्य न केवल आर्थिक उन्नति है, बल्कि समाज के इन वर्गों के जीवन में स्थायित्व और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करना भी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश को देश का ऐसा पहला राज्य बताया है जो प्रधानमंत्री के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए इतनी व्यापक पहल कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें