शिक्षा का उद्देश्य आत्मनिर्भरता: विधायक अशोक रोहाणी

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कॅरियर मेला का आयोजन


जबलपुर। जबलपुर संभाग के रांझी स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त प्रयास से जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी ने किया। समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से की गई। मुख्य अतिथि रोहाणी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने ज्ञान से रोजगार या स्वरोजगार के नए अवसर बनाएं, जिससे न केवल वे स्वयं स्वावलंबी बनें बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार का निर्माण करें।

इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में प्रो. अरुण शुक्ल (संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना), पार्षद दामोदर सोनी, सचिन जैन, पुष्पराज सेंगर, अनुराग दाहिया, तथा एसएम मरकाम (जिला रोजगार कार्यालय, जबलपुर) उपस्थित रहे।
  • कॅरियर मेला: अवसरों की बहार
मेला संयोजक डॉ. बिंदु शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में रोजगार कार्यालय के सहयोग से लगभग 18 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें नव किशन बायोटेक, प्रगतिशील बायोटेक, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन, संपूर्ण सोल्यूशन, स्टार किंग, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस, संदीप इरिगेशन, एलआईसी, आईसेक्ट और सोनाटा माइक्रो फाइनेंस शामिल थीं। मेले में लगभग 280 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से प्रथम चरण में 165 छात्राओं का चयन किया गया। इस अवसर पर रोजगार और स्वरोजगार संबंधित स्टॉल के अलावा छात्राओं द्वारा निर्मित हैंडबैग और फास्ट फूड के स्टॉल भी लगाए गए, जिनसे छात्राओं ने अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन किया।
  • महाविद्यालय के प्रमुख अधिकारी भी रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जरीना जॉन के साथ, डॉ. वीणा श्रीवास्तव, डॉ. उमेश दुबे, डॉ. केके दुबे, डॉ. रेणुबाला घई, डॉ. उषा जैन, डॉ. नीलिमा राय, डॉ. अंकिता पांडे, डॉ. वीणा शर्मा, डॉ. सपना श्रीवास्तव, डॉ. पूजा बेन, डॉ. प्रतिभा पटेल और स्वाति पांडे जैसे प्रख्यात शिक्षकगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने मेले में भ्रमण कर छात्रों को प्रोत्साहित किया।

इस प्रकार, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित इस कॅरियर मेले ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर उनके आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

और नया पुराने