'लाड़ली बहनों' को दी जाने वाली राशि में की जायेगी वृद्धि : यादव


इंदौर | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'लाड़ली बहना योजना' के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी।

पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रुपए और 26 लाख लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर की रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की।

Post a Comment

और नया पुराने