रेलवे मजिस्ट्रेट की विशेष जांच मुहिम: अनियमित यात्रियों पर कसा शिकंजा


जबलपुर। आने वाले पर्वों के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टिकट जांच अभियान का चलाया गया। इस क्रम में, जबलपुर से रीवा तक के रेल खंड में रेलवे मजिस्ट्रेट और वाणिज्यिक विभाग के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सघन जांच अभियान को अंजाम दिया। इस मुहिम के दौरान विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे 165 अनियमित यात्रियों से लगभग 82 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

त्यौहारों के अवसर पर अनियमित टिकट धारकों की बढ़ती संख्या, स्लीपर कोच में अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों, तथा स्टेशन पर अनधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों की रोकथाम हेतु रेलवे ने यह एक दिवसीय औचक अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुव्यवस्थित यात्रा और अनाधिकृत व्यक्तियों पर नियंत्रण रखना था।

इस जांच अभियान में रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रफीक खान की उपस्थिति रही। रेलवे की चल टिकट निरीक्षकों की टीम ने रोजाना अप-डाउन करने वाले अनियमित यात्रियों, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे व्यक्तियों तथा बिना प्लेटफार्म टिकट के स्टेशनों पर प्रवेश करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की। जुर्माने की राशि वसूली के लिए डॉ. एसएमएच आबदी, आरके यादव, एसके बिंद, पंकज और पवन ने विशेष योगदान दिया।

जांच अभियान के दौरान ट्रेन न. 11056 गोरखपुर - मुंबई गोदान एक्सप्रेस, 11037 पुणे - गोरखपुर एक्सप्रेस, 12122 हजरत निजामुद्दीन- जबलपुर मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, और 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी गहन निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, प्लेटफार्म पर अनधिकृत वेंडरों, बिना टिकट प्रवेश करने वाले ऑटो चालकों तथा गंदगी फैलाने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की गई।

रेलवे द्वारा प्रारंभ किया गया यह विशेष अभियान त्योहारी सीजन में यात्री सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से जारी रहेगा, जिससे आगामी दिनों में भी यात्रियों को सुव्यवस्थित और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने