जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील की उपस्थिति में जननायक धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा बिरसा मुंडा के रेखाचित्र पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आनन्द कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सुनील टेलर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक यशवंत कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनीष पटेल, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर रामबदन मिश्रा और सभी विभागों के शाखा अधिकारी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में सभी अधिकारी और कर्मचारीगण शामिल रहे।
إرسال تعليق