जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के नेतृत्व और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा की निगरानी में जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने एक अभिनव पहल की है। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जबलपुर, मदन महल, कटनी, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, सतना, मैहर, रीवा, दमोह, सागर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों की आरक्षित और अनारक्षित टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसके जरिए यात्री अब अपने टिकट का भुगतान डिजिटल माध्यम से सुगमता से कर सकते हैं।
डिजिटल भुगतान प्रणाली न केवल यात्रियों को चिल्लर की झंझट से मुक्ति दिलाएगी, बल्कि अनारक्षित टिकट खिड़कियों पर लंबी कतार में लगने की समस्या को भी समाप्त करेगी। इसी के साथ, मंडल के 22 प्रमुख स्टेशनों पर एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) भी उपलब्ध कराई गई हैं, जो डिजिटल भुगतान विकल्प से सुसज्जित हैं।
यात्रियों की सुविधा को और विस्तार देते हुए, मंडल के 11 स्टेशनों पर स्थित पार्सल कार्यालयों में भी क्यूआर कोड डिस्प्ले किए गए हैं। इस प्रावधान से पार्सल सेवाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों को भी डिजिटल भुगतान का सहज अनुभव मिलेगा।
यह पहल रेलवे की ओर से यात्रियों को डिजिटल युग में कदम मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित करने का एक ठोस प्रयास है, जिससे न केवल सेवा का स्तर सुधरेगा, बल्कि समय और संसाधनों की बचत भी होगी।
إرسال تعليق