बरगी नगर। न्यायोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरई में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जो कि शासकीय महाविद्यालय बरगी चौरई में आयोजित हुआ। इस शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पदमा माहेश्वरी और डॉ. अमिता सिंह तथा डॉ. सुनीता कुजूर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा नियुक्त पैरा लीगल वालंटियर और प्रशिक्षित मध्यस्थ परवेज खान, साथ ही पैरा लीगल वालंटियर सचिन सेन ने विशेष रूप से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीण और श्रमिक क्षेत्रों में विधिक जागरूकता की कमी के दृष्टिगत श्रमिक बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। चूंकि बरगी क्षेत्र में श्रमिक वर्ग की बहुलता है और विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी का व्यापक अभाव है, अतः उन्होंने विस्तार से समझाया कि शासन की कौन-कौन सी योजनाएँ श्रमिक वर्ग के लिए उपलब्ध हैं और वे किस प्रकार इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सुलभ न्याय प्राप्त करने के क्या-क्या तरीके हो सकते हैं तथा लोक अदालतों के माध्यम से ग्रामीणों को किस प्रकार लाभ पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय कीं डॉ. पूजा सिंह और क्रीड़ा अधिकारी विशाल यादव और समस्त छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी भी विशेष उल्लेखनीय रही। इस आयोजन का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायाधीश तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में संपन्न किया गया।
एक टिप्पणी भेजें