रेलवे में संविधान दिवस पर प्रस्तावना का वाचन


जबलपुर। भारतीय संविधान की भावना को प्रगाढ़ करने, इसके उद्देश्यों और महत्ता को जनमानस तक पहुँचाने के लिए जबलपुर रेल मंडल में संविधान दिवस का आयोजन बड़े उल्लास के साथ किया गया।  

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता थी, भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन। यह महत्वपूर्ण कार्य अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर द्वारा किया गया, जिन्होंने संविधान पर प्रकाश डालते हुए उसकी मूल भावना और उद्देश्यों की व्याख्या की। उन्होंने संविधान को देश की नींव बताते हुए इसके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।  

इस गरिमामयी अवसर पर प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. निर्मला गुप्ता, सुबोध विश्वकर्मा, अजय कुमार शुक्ला, ग्रेसियस नाजरत, संदीप शर्मा, शचि पति नंदन प्रमुख थे। सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।  

Post a Comment

أحدث أقدم