बाल अधिकार दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ: सच्चा प्रयास संस्था का विशेष आयोजन


बरगी नगर/जबलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर ने बाल अधिकार दिवस पखवाड़े का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले 35 शासकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी विविध आयोजनों में भाग लेंगे। 

पखवाड़े की शुरुआत नंदीकेश्वर ज्ञान मंजिल विद्यालय में हुई, जहाँ जनपद सदस्य अशोक पटेल और संस्था के निदेशक परवेज़ खान ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। सच्चा प्रयास के उपाध्यक्ष अनिल रैकवार ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष ग्रामीण अंचल में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करती है। उनके अनुसार, बच्चों की आवाज़ को सशक्त रूप से हर घर तक पहुँचाने और उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से संकुल केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाता है।


इस आयोजन के तहत बाल अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रमुखता से बाल मजदूरी, बाल शोषण, लैंगिक उत्पीड़न, शारीरिक एवं मानसिक हिंसा, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकार, तथा बच्चों की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को समाविष्ट किया गया है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को इन मुद्दों के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया गया है ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रह सकें और समाज में इनकी आवाज़ प्रभावी ढंग से पहुँच सके।

कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक राजेंद्र चंद्रकांत राय, कवि रूपेंद्र पटेल, अध्यक्ष रजिया मंसूरी, अनिल रैकवार, रोशनी सैनी, अमित परिवार और सत्येंद्र झरिया का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ।

Post a Comment

أحدث أقدم