जबलपुर। माही मेडिकल एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में छठवीं अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज कॉन्फ्रेंस एनडीआईडी - 2024 का आयोजन 9 और 10 नवंबर को जबलपुर के होटल गुलजार टावर में किया जा रहा है। इस वर्ष की कॉन्फ्रेंस की थीम, एक्सेस टू डायबिटीज केयर रखी गई है, जो डायबिटीज के उपचार में बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है। कॉन्फ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष और जबलपुर के प्रतिष्ठित डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. आशीष डेंगरा ने बताया कि इस आयोजन में हर साल की भांति इस वर्ष भी देश-विदेश के नामचीन डायबिटीज विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो आधुनिक उपचार पद्धतियों पर अपने विचार साझा करेंगे। जिससे जबलपुर और उसके आस-पास के डॉक्टर अत्याधुनिक तकनीकों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे और अपने मरीजों का अधिक प्रभावी ढंग से उपचार कर सकेंगे।
डॉ. डेंगरा ने आगे बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आशीष दुबे उपस्थित रहेंगे। वहीं, रीजनल डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा और विधायक अभिलाष पांडे विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष मिश्रा और डॉ. अशोक बराट विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन, 9 नवंबर को सुबह 11:30 से दोपहर 4 बजे तक यह आयोजन वर्चुअल रूप में किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से होगी। इसके बाद प्रतिष्ठित एंडोक्रिनोलोजिस्ट डॉ. मयूर अग्रवाल (भोपाल), डॉ. वी वी राम कुमार (गुंटूर), डॉ. अशोक दास (पांडुचेरी), डॉ. राजीव चावला (दिल्ली), डॉ. एन के सिंह (धनबाद) और मुंबई के प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. शशांक जोशी अपने व्याख्यान देंगे। इसके अतिरिक्त, पुणे की डॉ. नीता देशपांडे और मुंबई के डॉ. तेजस शाह भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। बाद में, चेन्नई के ख्याति प्राप्त डायबिटीज विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. वी मोहन और एनडीआईडी के डॉ. एस के गौतम भी अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य डायबिटीज की आधुनिकतम उपचार विधियों और अनुसंधान में हो रहे नवाचारों की जानकारी को साझा करना है, जिससे स्थानीय चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी डायबिटीज प्रबंधन अच्छे से कर सकें।
अमेरिका, यूके, यूक्रेन, और बांग्लादेश जैसे देशों से आएंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
पहले दिन की शाम 7:30 बजे से स्थानीय चिकित्सकों जैसे डॉ. आनंद बहरानी, डॉ. अनुश्री जामदार, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. आशीष डेंगरा और डॉ. रवि धोरे द्वारा होटल गुलजार टॉवर में फिजिकल सत्र लिया जाएगा। इस दौरान डॉ. रामनाथन अय्यर को विशेष रूप से डॉ. वीके मेहता औरेशन दिया जाएगा।
दूसरे दिन, 10 नवंबर को सुबह 9 बजे से फिजिकल सत्रों की शुरुआत होगी, जहां यूक्रेन से डॉ. इरियाना विलासेनको, यूनाइटेड किंगडम से डॉ. डेविड स्ट्रेन, अमेरिका से डॉ. रवि कैंपल्ली और अहमदाबाद के डॉ. बंसी साबू डायबिटीज के नवीनतम उपचार विधियों पर चर्चा करेंगे। इसी के समानांतर एक अन्य कक्ष में इजिप्ट के डॉ. नूसे युसूफ, बांग्लादेश के प्रतिष्ठित डायबिटीज विशेषज्ञ प्रो. डॉ. एके आजाद खान और डॉ. सुंजिदा इस्लाम, मुंबई के डॉ. अनिल बोरासकर, उड़ीसा के डॉ. जयंत पंडा, जबलपुर के डॉ. आशीष डेंगरा, कोलकाता के डॉ. अमित डे, औरंगाबाद की डॉ. अर्चना सारदा और जयपुर से डॉ. मीनल मोहित सहित कई विशेषज्ञ वर्चुअल माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
जबलपुर के लिए ऐतिहासिक अवसर
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. जिज्ञासा डेंगरा ने बताया कि यह जबलपुर के लिए गर्व का विषय है कि इस सम्मेलन में अमेरिका, यूके, इजिप्ट, यूक्रेन और बांग्लादेश जैसे देशों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में शामिल होने से स्थानीय चिकित्सकों को डायबिटीज के उपचार के नवीनतम तरीकों और अनुसंधान से सीखने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. आशीष डेंगरा और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की है।
इस अवसर पर आयोजकों ने जबलपुर और इसके आसपास के चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं।
إرسال تعليق