जनहितकारी योजनाओं पर निर्णायक चर्चा, शीघ्र होगा क्रियान्वयन


जबलपुर। छावनी परिषद कार्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा कक्ष में विधायक अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिनेश जांगू और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिमन्यु सिंह की उपस्थिति में विविध प्रमुख विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।  

बैठक में निर्णय लिया गया कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र गति प्रदान करने और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए एकमत सहमति बनी। इसी क्रम में, छावनी परिषद के अंतर्गत अमृत-2 योजना के तहत जल आपूर्ति हेतु जल टंकियों का निर्माण और हरित क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ किया जाएगा।  

इसके अलावा, गोराबाजार क्षेत्र में स्थित बरौछी मंदिर के समीप सेना की खाली भूमि पर प्रदेश शासन के सहयोग से ऑक्सीजन पार्क की स्थापना की जाएगी, जो पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्र के नागरिकों के लिए सुकून का केंद्र बनेगा।  

  • जनसुनवाई के लिए विशेष दिन  

विधायक अशोक रोहाणी ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि आम जनता के समस्याओं को सुगमता से सुनने के लिए सप्ताह में एक दिन जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस प्रस्ताव पर ब्रिगेडियर दिनेश जांगू ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। जनसुनवाई का यह प्रयास जनता और शासन के बीच संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।  

बैठक में लिए गए निर्णयों का उद्देश्य केवल बुनियादी जरूरतों को पूरा करना नहीं, बल्कि जनता को दीर्घकालिक राहत और विकास के लाभ प्रदान करना है। इस पहल से जबलपुर के नागरिकों को राहत मिलेगी और क्षेत्र में प्रगति की नई इबारत लिखी जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने