जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद से स्थानांतरित होकर आये अखिलेश कुमार नायक ने जबलपुर रेल मंडल के, जबलपुर स्टेशन पर स्टेशन निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
जबलपुर रेल मंडल में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील सहित अन्य शाखा अधिकारियों से भेंट करके परिचय दिया। इस दौरान मंडल के अधिकारियों ने श्री नायक से शिष्टाचार भेंट करके उनका स्वागत कर बधाई दी। इसके साथ ही मंडल के वाणिज्य विभाग में श्री नायक का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के मुखिया डॉ. मधुर वर्मा और शशांक गुप्ता सहित ग्रेसियस नाजरत द्वारा श्री नायक को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق