होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में कई निर्णय


जबलपुर | होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक डॉ. चावला क्लिनिक विजय नगर में आयोजित की गई | बैठक में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन, आयुष मंत्री से भोपाल में म.प्र. के आयुष डॉ. की बैठक आयोजित करने पत्राचार, कौंसिल के समिति का गठन, संगठन के प्रचार-प्रसार की रूपरेखा पर विचार जयपुर में आयोजित 23 वीं अखिल भारतीय सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई | 

बैठक में डॉ. आरके चतुर्वेदी, डॉ. एससी चाँदवानी, डॉ. अवधेश भट्ट, डॉ. विक्रम चावला, डॉ. तुलाराम, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. टीएन पांडे, डॉ. गणेश, डॉ. जितेंद्र झरिया, डॉ. बिराजु प्रसाद, डॉ. रितेश सैनी, डॉ. आर नामदेव, डॉ. वत्सल उपाध्याय उपास्थित रहे | इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने डॉ. धकुलकर ने डॉ. हैनी मेन के चरित्र पर लिखित नाटक पर आधारित पुस्तक आत्म यज्ञ सभी को वितरित की| 

Post a Comment

أحدث أقدم