‘नर्मदापुरम कॉन्क्लेव’ में 31 हजार आठ सौ करोड़ रुपयों के निवेश प्रस्ताव


नर्मदापुरम/भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर बसे नर्मदापुरम जिले में आज संपन्न ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ में निवेशकों की ओर से 31 हजार आठ करोड़ रुपयों के निवेश संबंधी प्रस्ताव मिले हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव के बाद नर्मदापुरम में मीडिया से चर्चा में और फिर देर शाम भोपाल में एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में एक वर्ष के दौरान प्रत्येक संभाग में उद्योग कॉन्क्लेव आयोजित की गयी और इसी क्रम में आज नर्मदापुरम में संपन्न कॉन्क्लेव छठवीं थी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव आए हैं। नर्मदापुरम में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार 800 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं। सिर्फ इंग्लैंड से आए एक निवेशक ने उत्साहपूर्वक पांच सौ करोड़ रुपए के निवेश की मंशा व्यक्त की है।

Post a Comment

और नया पुराने