![]() |
काशीनाथ शर्मा |
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर निवासी प्रख्यात पत्रकार काशीनाथ शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पंडित शर्मा का रविवार सायंकाल जबलपुर में देहांत हो गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि श्री काशीनाथ जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ी है। उन्होंने अनेक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए अपनी विशिष्ट शैली से समाज को जागरूक किया। उनके योगदान को हमेशा स्मरण किया जाएगा।
डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि स्वर्गीय काशीनाथ जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों एवं स्नेहीजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं सहनशक्ति दें।
इस दुखद घटना पर जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और संचालक जनसंपर्क श्री अंशुल गुप्ता ने भी गहरी शोक-संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि काशीनाथ शर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।
إرسال تعليق