वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी: पर्यावरण सुरक्षा का अद्वितीय संदेश


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित विद्यालय डब्ल्यूएसईसी और आशादीप में वार्षिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गुरमीत कौर, उपाध्यक्षा सुनीता टेलर और आभारानी आनंद समेत अन्य गणमान्य सदस्य तथा अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 

इस वार्षिक प्रदर्शनी में प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कुशलता से अनूठे मॉडलों का निर्माण किया, जो उनके ज्ञान के प्रति समर्पण और समाज को सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करने की क्षमता को उजागर करते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल्स में ह्यूमन एनाटॉमी, लिक्विड मिरर टेलीस्कोप और वेजिटेबल वेस्ट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर बनाए गए मॉडलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हाई स्कूल के छात्रों ने विशेष रूप से कचरे से ऊर्जा उत्पादन के मॉडल के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।

विद्यालय की शिक्षा प्रणाली में विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तक आधारित ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक समझ प्रदान करने पर भी बल दिया जाता है। इस प्रदर्शनी ने छात्रों को अपनी शिक्षा को सजीव रूप से अभिव्यक्त करने का सुअवसर प्रदान किया। आशादीप के दिव्यांग छात्रों ने आत्मनिर्भरता को रेखांकित करते हुए अपनी विशिष्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन किया, जिनमें जूट और वैक्स से निर्मित अद्भुत शिल्प विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
  • कला के माध्यम से जागरूकता का प्रसार
कला प्रदर्शनी में किंडरगार्टन के बच्चों ने पंचतत्वों के महत्व को रंगों के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए जल संरक्षण, हरित पर्यावरण, और रक्तदान की महत्ता पर आधारित क्रॉफ्ट्स प्रस्तुत किए। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रीसाइक्लिंग की अवधारणा को सजीव बनाते हुए वेस्ट मटेरियल से ट्राइबल कल्चर को उजागर करने वाले शिल्प तैयार किए। 
माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लिप्पन आर्ट और मंडला आर्ट जैसे पारंपरिक कला रूपों के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने असम की सुंदरता को बिखेरते हुए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से लेकर चाय बागानों तक की यात्रा को एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।
  • कार्यक्रम की सफलता में सहभागिता की सराहना
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्राचार्या आशा अवस्थी ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने छात्रों के परिश्रम और समर्पण के साथ-साथ आयोजन में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता को साझा किया। 

Post a Comment

أحدث أقدم