जबलपुर। ब्रेन ट्रेन स्कूल, मदन महल के दशमेश द्वार परिसर में वार्षिक खेलोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर नगर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक टॉर्च रन से हुआ, जिसके पश्चात उल्लास और उमंग की एक नई उड़ान भरते हुए रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए।
खेलोत्सव के आरंभ में बच्चों ने अपनी सामूहिक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वेलकम डांस और फॉग इफेक्ट्स के साथ शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत, बच्चों ने अनुशासन और टीम भावना का परिचय देते हुए प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। म्यूजिक की धुन पर पोम पोम और जुंबा पीटी का मनमोहक प्रदर्शन भी खास आकर्षण रहा।
प्रतियोगिताओं में विविधता की झलक ने आयोजन को और विशेष बना दिया। लायन रेस, मंकी रेस, मैजिशियन रेस और वेयर क्लाउन ड्रेस एंड रन जैसी अनूठी स्पर्धाओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्ले और नर्सरी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने फ्लैट दौड़ में अपनी ऊर्जा और मासूमियत का प्रदर्शन किया।
अभिभावकों के लिए भी कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए लेमन स्पून रेस, बैलून स्टिक रेस और हॉकी स्टिक रेस रखी गई। पुरुष प्रतिभागियों के लिए रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस आयोजन के दौरान स्कूल के डायरेक्टर सुगंध अग्रवाल और प्रिंसिपल आयुषी तिवारी ने समूचे कार्यक्रम का संचालन बखूबी संभाला। मुख्य अतिथि जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्कूल के शिक्षकों और निदेशक मंडल को इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी सराहना की।
इस अद्वितीय आयोजन ने बच्चों और अभिभावकों के लिए एक यादगार अनुभव प्रस्तुत किया, जो न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि सामूहिक सहभागिता और सौहार्द का सजीव उदाहरण भी रहा ।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शानदार कार्यक्रम के लिए महापौर ने सभी टीचर्स और स्कूल डायरेक्टर सुगंध अग्रवाल को बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें