तीसरी लाइन निर्माण कार्यों के कारण अनेक रेलगाड़ियां प्रभावित

जबलपुर उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों के मार्गों में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस बदलाव का विवरण इस प्रकार है:

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां:

  1. 20 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ियां:
    गाड़ी संख्या 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12708 निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस, और गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने सामान्य मार्ग मथुरा-बीना के बजाय अब परिवर्तित मार्ग मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।

  2. 20 और 21 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ियां:
    गाड़ी संख्या 12780 निजामुद्दीन-वास्को-डिगामा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, और गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस भी अपने मार्ग में परिवर्तन के तहत मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर चलेंगी।

  3. 20 से 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ियां:

    • गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस अब मथुरा-बीना के बजाय ग्वालियर-गुना-बीना मार्ग से गंतव्य की ओर जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित मार्ग मथुरा-भोपाल के स्थान पर ग्वालियर-गुना-रुठियाई-मक्सी-भोपाल होकर यात्रा करेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم