जबलपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड पर अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते, पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। इनमें कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने के साथ-साथ मार्ग परिवर्तित किया गया है। विवरण निम्नलिखित है:
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
1. कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238)
यह ट्रेन दिनांक 19, 20, 22, 26, 27, 29 दिसंबर, 02, 03, और 05 जनवरी को अपने पूर्व निर्धारित मार्ग की बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते संचालित होगी।
पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) भी 21, 22, 24, 28, 29, 31 दिसंबर, 04, 05, और 07 जनवरी को इसी वैकल्पिक मार्ग से चलेगी। दोनों दिशाओं में यह बदलाव 9-9 ट्रिप के लिए लागू है।
2. दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस (18205):
दिनांक 19, 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को अपने पूर्व मार्ग के स्थान पर मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-ओंरिहार के रास्ते चलेगी।
नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस (18206) भी 21, 28 दिसंबर एवं 04 जनवरी को इसी वैकल्पिक मार्ग पर संचालित होगी। दोनों दिशाओं में कुल 3-3 ट्रिप पर यह परिवर्तन लागू है।
3. गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15023)
यह ट्रेन 24, 31 दिसंबर एवं 07 जनवरी को अपने पूर्व मार्ग की बजाय गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते जाएगी।
इसी प्रकार, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15024) 19, 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को इसी मार्ग पर चलेगी। दोनों दिशाओं में कुल 3-3 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी।
4. छपरा-एलएलटी एक्सप्रेस (15101):
यह ट्रेन 24 एवं 31 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी।
एलएलटी-छपरा एक्सप्रेस (15102) भी 19 एवं 26 दिसंबर को इसी वैकल्पिक मार्ग पर चलेगी। दोनों दिशाओं में कुल 2-2 ट्रिप पर यह बदलाव होगा।
शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट ट्रेनें
1. एलटीटी-अयोध्या कैंट तुलसी एक्सप्रेस (22129)
यह ट्रेन 22, 24, 29, 31 दिसंबर एवं 05 जनवरी को सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
अयोध्या कैंट-एलटीटी तुलसी एक्सप्रेस (22130) भी 23, 25, 30 दिसंबर, 01 एवं 06 जनवरी को सुल्तानपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
2. एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस (22183):
यह ट्रेन 18, 21, 25, 28 दिसंबर एवं 01 और 04 जनवरी को सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस (22184) भी 19, 22, 26, 29 दिसंबर एवं 02 और 05 जनवरी को सुल्तानपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
दोहरी स्थिति वाली ट्रेनें (मार्ग परिवर्तन और शॉर्ट ओरिजिनेशन)
1. एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस (22103)
यह ट्रेन 23, 30 दिसंबर एवं 06 जनवरी को अपने पूर्व मार्ग के बजाय जफराबाद-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर के रास्ते जाएगी।
अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस (22104) भी 24, 31 दिसंबर एवं 07 जनवरी को इसी वैकल्पिक मार्ग से चलेगी। दोनों दिशाओं में कुल 3-3 ट्रिप प्रभावित हैं।
2. रामेश्वरम-अयोध्या कैंट श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस (22613)
यह ट्रेन 24, 31 दिसंबर एवं 07 जनवरी को जफराबाद-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर के मार्ग से चलेगी।
अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस (22614) 22 एवं 29 दिसंबर को इसी मार्ग पर संचालित होगी।
एक टिप्पणी भेजें