जननेता शरद यादव की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव नगर निगम ने किया पारित

शरद यादव


जबलपुर। जबलपुर के विकास के लिए हमेशा चिंतित और तत्पर रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के उत्कृष्ट सांसद स्वर्गीय शरद यादव ने कई राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर देश की राजनीति को प्रभावित किया। जबलपुर के विकास के लिए उन्होंने जबलपुर रेलवे जोन, छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने, डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, ट्रिपल आईआईटी, बरगी बांध के तरफ की दोनों तरफ की नहरें बनवाकर किसानों को खेतों तक पानी पहुँचाने का काम, नर्मदा पेयजल योजना लागू कराकर घर घर नर्मदा जल पहुँचाना, एफसीआई का देश का क्षेत्रीय कार्यालय, गरीबी रेखा राशन कार्ड योजना, कंस्ट्रक्शन, श्रमिक कार्ड योजना लागू कराने वाले, जातिगत जनगणना एवं मंडल आयोग लागू कराने वाले देश के जुझारू समाजवादी नेता की प्रतिमा अंबेडकर चौक के समीप ललित गार्डन में स्थापित करने नगर निगम के सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। 


नगर निगम के सदन से सर्वसम्मति से शरद यादव जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने के सम्मान और प्रस्ताव पर शरद यादव विचार मंच के अध्यक्ष बैजनाथ कुशवाहा, प्रधान महासचिव रामरतन यादव, राधेश्याम अग्रवाल, घनश्याम यादव, शक्ति सिंह मंडलोई, एड. पीसी पालीवाल, सुधीर शर्मा, अमित पांडे, डॉ. मुश्ताक मंसूरी, सरमन रजक, एड. नरेश चक्रवर्ती, मुन्ना ठाकुर, अतुल गुप्ता, अरविंद पैगवार, श्रीमती ज्ञानवती वर्मा, गोपाल हूँका, इंद्र कुमार पटेल, रामकुमार पटेल, नौखेलाल प्रज्ञा, सीताराम पटेल, भगवानदास पटेल, अमरदीप सिंह सग्गू, राजेन्द्र गुप्ता, तेजिन्दर सिंह टीटू, संजय जैन, इमाम खान, सलीम मंसूरी, रिजवान अंसारी, इफ्तखार अहमद, दिनेश चंद्र यादव, देवेन्द्र यादव और समाजवादी साथियों ने नगर निगम के महापौर जगत बहादुर अन्नू, नगर निगम के निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के साथ-साथ राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक लखन घनघोरिया का मूर्ति स्थापना के प्रस्ताव पास होने पर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

أحدث أقدم