पावर जनेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह को प्रतिष्ठ‍ित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड


जबलपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एन्ड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेस एवं इंस्टीट्यूट ऑफ पब्ल‍िक इंटरप्राइजेस का प्रतिष्ठ‍ित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को देने का निर्णय लिया गया है। विद्युत गृह को यह अवार्ड लार्ज स्केल इंटरप्राइजेस मेजर इंडस्ट्री केटेगरी में प्रदान किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने अवार्ड के लिए निर्धारि‍त सेफ्टी (सुरक्षा), स्वास्थ्य व पर्यावरण से संबंध‍ित सभी मापदंडों को सफलातपूर्वक पूर्ण किया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को इस अवार्ड के लिए चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को यह अवार्ड 18 दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। 

सबसे अध‍िक उत्पादन क्षमता वाला विद्युत गृह-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का प्रदेश में सबसे बड़ा ताप विद्युत गृह के रूप में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) की पहचान है। इसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। इस विद्युत गृह में 600 मेगावाट की दो व 660 मेगावाट की दो ताप विद्युत यूनिट हैं।

सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण पर विशेष ध्यान-श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में व्यावसायिक सेफ्टी (सुरक्षा), स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है। विद्युत परियोजना ने कलिंगा अवार्ड के लिए निर्धारित मापदंड को सफलातपूर्वक पूर्ण किया।

Post a Comment

أحدث أقدم